दिल्ली हिंसा के आरोपी पिता-पुत्र कोर्ट में पेश, उपद्रव भड़काने में दिया था ताहिर हुसैन का साथ
 NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने रविवार को उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड और लियाकत का 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि तीसरे आरोपी तारीक रिजवी को जमानत दे दी। इन दोनों पर हिंसा के दौरान भीड़ की अगुवाई करने का आरोप है, जिन्होंने इलाके में पथराव और पेट्रोल बम फेंके। दोनों आरोपी रिश्ते में पिता और पुत्र हैं।
 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋचा परिहार के समक्ष क्राइम ब्रांच ने रविवार को रियासत और लियाकत दोनों को पेश किया। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में तारीक रिज्वी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि रियासत और लियाकत 24-25 फरवरी को चांद बाग इलाके में हुई हिंसा के दौरान आप आदमी पार्टी से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर थे। 

इन दोनों ने छत से लोगों पर पथराव किया और गुलेल से लोगों के घरों पर पेट्रोल बम फेंके, जबकि तारीक ने पार्षद ताहिर हुसैन के साथ मिलकर इलाके में दंगा भड़काने में उसकी मदद की। इसके साथ ही तारीक पर ताहिर हुसैन के साथ मिलकर आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया।

पुलिस ने आरोप लगाया कि रियासत, लियाकत और तारीक ने ताहिर हुसैन के साथ हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई। हिंसा के दौरान तारीक ने ही ताहिर हुसैन को अपने घर में छुपने में भी मदद की थी। हिंसा के बाद से ये सभी आरोपी फरार थे। 


 



पुलिस हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन के घर की छत से भारी मात्रा में पेट्रोल बम, पत्थर और वेल्डिंग से बनाई गई गुलेल बरामद की गई थी। इस घटना की एक वीडियो फुटेज भी वायरल हुई थी, जिसमें छत पर ताहिर हुसैन भी हिंसा को भड़काते हुए दिखा था।

इसके बाद पुलिस ने 26 फरवरी को चांद बाग इलाके से आईबी कर्मी अंकित शर्मा का शव नाले से बरामद किया था। नाले से अंकित का शव मिलने के बाद उसके पिता रविंद्र कुमार ने ताहिर हुसैन पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ अंकित की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

इसके बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन को कड़कड़डूमा कोर्ट की पार्किंग से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में ताहिर हुसैन ने पुलिस को बताया था कि हिंसा के बाद वह मुस्तफाबाद के नेहरु विहार इलाके में गया था और उसके बाद दो दिनों तक ओखला के जाकिर नगर इलाके में तारीक के घर में छुपा था। 

पुलिस ने ताहिर को 6 मार्च को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने ताहिर हुसैन को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। उत्तर-पूर्वी जिले में हुई हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।




Popular posts
उद्धव अपने पूरे परिवार के साथ रामलला मंदिर में लगायेंगे हाजिरी
Image
कोरोना की बीमारी जब से भारत में फैली है तब से लोगों के बीच यह संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी को भगाना है तो सामाजिक दूरी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ये बात समझ नहीं आती और उनमें से कुछ वो लोग भी हैं जिन्होंने बीते दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम का आयोजन किया।देशभर से तमाम धर्मगुरु और विदेशों से भी लोग पहुंचे। कोरोना संक्रमण के बीच ये लोग जमा हुए और अब देशभर में फैल चुके हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और अब कई राज्यों की सरकारें उन्हें ढूंढ रही हैं ताकि ऐसे लोगों को अलग किया जा सके।
कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए निगम पार्षद साजिद खान ने कर्दमपुरी वार्ड को कराया सैनिटाइज
दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 1000 लोगों को ढूंढ रहे कई राज्य, 200 दिल्ली में भर्ती